तुम्हारे लिए हृदय के द्वार सदा खुले रहेंगे
तुम्हारे लिए हमारे हृदय के द्वार सदा खुले रहेंगे।
तुम्हारी प्रतीक्षा तुम्हारी स्मृति शेष रहने तक करेंगे।
तुम्हारी इच्छा जब करे आ जाना,
लेकिन अंदर घुसते ही दरवाज़े घटपर्णी के तरह
सदा के लिए बंद हो जाएंगे।
तुम्हारी मृत्यु तक बंद रहेंगे।
हम सच्चिदानंद हैं अपने
प्रियतम का शिकार ऐसे ही करेंगे।
वीनस फ्लाइ ट्रे के तरह !!!!
जय श्री राम
७००७८६००७०
7007860070
+917007860070
Greatest Indian
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें