जब खुद में झाँकने बैठता हूँ

खुद में झाँकने लगता हूँ
तो मोह जाता हूँ अपने आप पर,
हे ब्रह्मा जी !
आपने मुझे कितना सुंदर बनाया !
तन मन यौवन और चरित्र
सब कुछ सुंदरतम्

टिप्पणियाँ